14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाने के बाद बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम हर किसी की जुबान पर है. मात्र 14 साल की उम्र में 35 गेंद पर शतक लगातार वैभव ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
![]() |
27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में जन्मे वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद वो आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गए है.
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया. अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अपनी जमीन भी बेच दी थी.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वैभव को लेकर जमकर बोली लगी. अंत में राजस्थान उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही डेब्यू करते ही वो करोड़पति खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
वैभव ने महज 12 साल की उम्र में ही बिहार की तरफ से खेलते हुए अंडर-19 टीम में वीनू मांकड़ ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. उनकी मेहनत और लगन अब आईपीएल में रंग ला रही है.
वैभव की धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर भी मिलने लगे हैं. हाल ही में Domino's India ने वैभव के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही वैभव बड़े ब्रांड्स के साथ नजर आ सकते हैं।
वैभव की कुल संपत्ति की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वैभव की संपत्ति फिलहाल करीब 2 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. जिसका बड़ा हिस्सा आईपीएल की कमाई का है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से वैभव को 10 लाख का इनाम मिला है.